Bihar News : मातम में बदली होली की खुशियां; दोस्त से मिलकर लौट रहा था, सड़क हादसे में गई जान

[ad_1]

Bihar News: Youth dies in road accident in Sitamarhi, crushed by speeding truck; Bihar News, Holi Celebration

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Amar Ujala

विस्तार


सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार होली मना रहा था, इसी बीच बेटे की मौत की खबर सुनकर खुशियां मातम में बदल गई। घटना बेला थाना क्षेत्र के मनपौर व गोरहारी गांव के समीप की है। घटना के बाद डंपर चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक की पहचान जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के सुरसंड निवासी लालू पासवान के 23 वर्षीय पुत्र साजन पासवान के रूप में की गई है।

दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था साजन

परिजनों का कहना है कि साजन अपने दोस्त से होली खेलने के बाद बेला के गोरहारि होते हुए सुरसंड अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित डंपर चालक ने बाइक सवार मृतक को पीछे से रौंदते हुए फरार हो गया। हालांकि इस दौरान आसपास के लोगों ने डंपर को खदेड़कर पकड़ने की कोशिश भी की। हालांकि, चालक व गाड़ी कुछ हाथ नहीं लगा। बताया गया की घाटनस्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। 

घटना के बाद छानबीन में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई। शव के पहचान को लेकर मृतक के मोबाइल समेत अन्य माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। वही, उत्सव का त्योहार होली वाले घर में मातम जैसा माहौल हो गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह से बात करने की कोशिश की, हालांकि उनका मोबाइल नॉट रिचेवल आ रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *