Bihar News : ‘माय’ के साथ ‘बाप’ पार्टी भी है राजद, जन विश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव ने ऐसे समझाया समीकरण

[ad_1]

Bihar Jan Vishwas Yatra: Tejashwi Yadav said RJD is the party of BAAP along with MY; Targeted at Nitish Kumar

तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एक तरफ विधानसभा के बजट सत्र में महागठबंधन के नेता नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव नया समीकरण समझाकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश कर रहे। जन विश्वास यात्रा पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि कहा कि सत्ता पक्ष के कुछ लोग कहते हैं राजद माई (MY) की पार्टी है। आज मैं उनलोगों को स्पष्ट देता हूं कि राजद न सिर्फ माई (MY) की पार्टी है बल्कि ये बाप (BAAP)की पार्टी है। 

 

जानिए, तेजस्वी यादव ने ‘बाप’ क्या फुलफॉर्म बताया

तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बाप (BAAP)के B का मतलब – बहुजन, A का मतलब – अगड़ा, A का मतलब – आधी आबादी और P का मतलब -पुअर या गरीब की पार्टी है। तेजस्वी ने कहा कि हमलोग A टू Z वाले लोग हैं। हम लोग बांटने और तोड़ने की राजनीति नहीं करते है। हमारी पार्टी में सभी बहुजन आ गए, सभी अगड़ा लोग आ गए, आधी आबादी सभी महिलाएं आ गईं, सभी हमारे गरीब आ गए। इसीलिए तो मैं कहता हूं कि तो राजद माय के साथ ही साथ बाप की भी पार्टी है।

नीतीश कुमार सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं 

मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई विजन नहीं है। उन्होंने बिहार के जनमत को फिर से ठगा है। तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि आप एक कुर्सी कुमार हो और सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। हम आपके साथ हर काम में साथ साथ चलने के लिए तैयार थे। लेकिन, आप निकल गए। जिस भाजपा का विरोध करते थे। आपने उसी से हाथ मिलाकर सरकार बना लिए। इस क्रम में उन्होंने कहा भाजपा के लोग तो आपकी डीएनए की रिपोर्ट की बात तक कही गई थी। क्या उसकी रिपोर्ट आ गई? भाजपा वालों को यह बताना चाहिए।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *