Bihar News : मास्टर साहब… बिहार में जरा बचकर; शिक्षक नियुक्ति के साथ अब वर्तनी-अशुद्धि के फेर में भी निलंबन

[ad_1]

Bihar News: Teacher made spelling mistakes in Darbhanga, Education Department suspended the accused teacher

वर्तनी में अशुद्धि।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा जिले के सिंहवारा थाना क्षेत्र में माध्यमिक शिक्षा बिहार के  निदेशक डाॅ कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सिंहवारा प्रखंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक ने प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय रामपुरा में वर्ग कक्ष के गेट पर व्यायाम अशुद्ध लिखा देख निदेशक ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान में इस तरह गलत लिखावट क्या दर्शाता है। प्रधानाध्यापक देवनाथ प्रसाद से अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिया। उसी स्कूल में एक शिक्षक पवन कुमार चौधरी उर्फ श्रीजी द्वारा ब्लैक बोर्ड पर (स्कूल,परिसर और समिती ) शब्द गलत लिखा हुआ देखकर उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल उक्त शिक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है। स्कूल की प्रिंसिपल रेखा कुमारी भारतीं पर भी नाराजगी जताई है।

शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया

कन्या मध्य विद्यालय रामपुरा में प्रिंसपल से उपस्थित शिक्षकों की जानकारी ली। एचएम ने 11 शिक्षक में चार के उपस्थित रहने की बात बताई जबकि सात शिक्षक अनुपस्थित थे। इस दौरान लंबे समय से अन्य जगह प्रतिनियोजित एक शिक्षक पर कार्रवाई को लेकर एचएम को फटकार लगाते हुए डीईओ समर बहादुर सिंह से कहा कि ऐसी परिस्थिति में सुधार लावें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक वातावरण में गड़बड़ी  बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निदेशक ने वर्ग छठा में ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को पढा रहे शिक्षक पवन कुमार चौधरी उर्फ श्रीजी ब्लैक बोर्ड पर छात्र को पढा रहे थे। इसमें बोर्ड पर स्कूल व समिति शब्द गलत लिखा देख कर नाराजगी व्यक्त कर डीईओ से तत्काल शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया।

संचिका अपडेट नहीं रहना विफलता को दर्शाता है

उन्होंने कहा अगर शिक्षक ही अशुद्ध लिखेगा तो छात्र पर इसका क्या प्रभाव पडेगा। अधिकारी की टीम सिमरी उच्च विद्यालय पहुंचकर स्मार्ट क्लास में पढ़ाई नहीं होता देखकर एचएम तौहीद अहमद से सवाल किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के कारण स्मार्ट क्लास में पढ़ाई नहीं हो रही है। निदेशक ने एचएम को फटकार लगाई। कहा परीक्षा में पठन-पाठन बाधित करना व्यवस्था पर सवालिया  निशान है। विद्यालय के प्रांगण मे यत्र-तत्र कचरा फेंके रहने के कारण एचएम पर नाराजगी व्यक्त कर कि साफ सफाई पर ध्यान नही दिया जाना। आपके लापरवाही को दर्शाता है। कार्यालय कक्ष में लिपिक राम पवित्र सिंह से अभिलेख व संचिका का गहन अवलोकन की मांग पर लिपिक ने कहा सब कुछ एचएम अपने पास रखते हैं। कई प्रकार की विसंगतियां देखकर लिपिक को कड़ी फटकार लगाकर कहा हम सब समझते हैं। 13 वर्षो से एक ही जगह पर ड्यूटि के बाद अभिलेख व संचिका अपडेट नहीं रहना विफलता को दर्शाता है। निदेशक ने डीईओ से कहा कि एक ही जगह पर लंबे समय से पदस्थापित रहने वाले शिक्षकों अविलंब दुसरे स्थान पर स्थानांतरण करें।कम्प्यूटर क्लास मे  एचएम से कहा की वर्तमान समय मे आधुनिक व तकनिकी ज्ञान काफी आवश्यक है। कम्प्यूटर शिक्षक अपने दायित्व के छात्रों को दक्ष बनावें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *