Bihar News: मुंगेर में असरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब, पुलिस को देख तस्कर फरार

[ad_1]

Bihar News Asarganj police recovered huge quantity of liquor in Munger

बरामद शराब और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंगेर में असरगंज थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार को गुप्त सुचना मिली कि शाहकुंड-असरगंज मुख्य पथ पर एक वाहन से असरगंज बाजार में शराब लाई जा रही है। इसी सूचना पर अलसुबह गश्ती कर रहे एसआई सुशील को सूचना दी। उसके बाद सुशील कुमार ने पुलिस बल के साथ शाहकुंड-असरगंज मुख्य पथ पर वाहन जांच  शुरू कर दी।

वहीं, जांच क्रम में उजले रंग की टाटा टिगो वाहन को रोका गया। लेकिन वाहन चालक ने पुलिस के पास वाहन न रोककर आगे वाहन को रोका और अंधेरे का फायदा देखकर फरार हो गया। वहीं, जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन में शराब के कई कार्टून थे, जिसके बाद पुलिस शराब के साथ वाहन को जब्त कर असरगंज थाने ले लाई, जिसके बाद पुलिस ने वाहन में रखे कार्टून में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की।

थानाध्यक्ष कौशलेंद्न कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे सूचना मिली की शहकुंड के तरफ से एक वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब असरगंज बाजार लाई जा रही है। इसी सूचना पर ड्यूटी कर रहे रात्रि गश्ती वाहन के एसआई सुशील कुमार को सूचना दी, त्वरित कार्रवाई करते हुए शहकुंड मोड़ के पास एक वाहन को जब्त किया, जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी की। उन्होंने कहा कि वाहन से 738 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई, जो लगभग 276 लीटर विदेशी शराब है। जब्त किए गए वाहन की जांच की जा रही है, वाहन किसका है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *