Bihar News: मुंगेर में ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचला, दोनों की मौत से सड़क पर बवाल; वाहन चालक फरार

[ad_1]

Munger News: a truck crushed 2 people riding a scooty, both died, people blocked road

मृतक मिस्त्री और घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी तथा ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग के भोमसी पुल के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में गंभीर घायल दूसरे व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा कर जाम लगा दिया। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरगंज निवासी मुन्ना तांती स्कूटी से सासन गांव निवासी रिटायर्ड आर्मी जवान अमर चौधरी के साथ खड़गपुर बाजार में टाइल्स खरीदने जा रहा था। इस बीच भोमसी पुल के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, दूसरे व्यक्ति को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल जाने के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

वहीं, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए और खड़गपुर-बरियारपुर मार्ग को जाम कर दिया। परिजनों ने बताया कि सेवानिवृत्त जवान अमन चौधरी सुबह टाइल्स मिस्त्री मुन्ना तांती को साथ लेकर स्कूटी से खड़गपुर बाजार में टाइल्स खरीदने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गए। परिजनों का कहना है भोमसी पुल पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, क्योंकि कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद तारापुर के डीएसपी सिंधु शेखर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। फिर मृतक के परिजन को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश करने लगे। उन्होंने बताया कि खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग भोमसी पुल के पास ट्रक और स्कूटी में टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सड़क जाम किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *