Bihar News: मुंगेर में सुल्तानगंज-तारापुर मार्ग पर सड़क हादसे में छात्रा की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

[ad_1]

Bihar News Student died in road accident on Sultanganj-Tarapur road in Munger

छात्रा की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुंगेर में सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई है। छात्रा सुल्तानगंज-तारापुर मुख्य मार्ग पर घर से साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तभी सामने से आ रही बस से टक्कर हो जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर भागलपुर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल रेफर कर दिया। जहां भागलपुर ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया है, चालक पुलिस हिरासत में है।

प्लस टू महावीर चौधरी शांति नगर उच्च विद्यालय की छात्रा रीना कुमारी अपने गांव कमर गामा से ट्यूशन पढ़ने के लिए तारापुर की ओर जा रही थी, तभी पीछे से आ रही एक बस ने उसे रणगांव यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के समीप ठोकर मार दिया। इस घटना में बस का चक्का उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर लाया, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल छात्रा को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर तारापुर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। बयान के आधार पर जांच करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बस को जब्त कर लिया गया है और हिरासत में लिए गए चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *