Bihar News: मुखिया पति की दबंगई, पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई तो घर में घुसकर दी धमकी; जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Begusarai News: On filing complaint of assault, Mukhia's husband entered victim's house and threatened them

मुखिया पति द्वारा घर में घुसकर परिवार से मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में एक और दबंगई का मामला देखने को मिला है। जहां दबंग मुखिया पति और समर्थकों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जहां वह अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक परिवार के साथ जमकर मारपीट कर रहा है। वहीं, हथियार लेकर डरा-धमका भी रहे हैं।

वीडियो के मुताबिक, मुखिया पति गिरधारी यादव हथियार के साथ पड़ोसी के साथ मारपीट कर रहा है। जबकि उसके गुर्गे लाठी-डंडों से महिला पुरुष की बेहरमी से पिटाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने सोमवार की सुबह जब पुलिस को सूचना दी तो मुखिया पति ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर जमकर हंगामा करते हुए धमकी दी है। पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव का है।

भगतपुर गांव निवासी सुनील कुमार सिन्हा के परिवार का आरोप है कि पंचायत भवन में मुखिया पति द्वारा नशा करने और फायरिंग करने का विरोध करने पर मारपीट की गई। आरोपी गिरधारी यादव कुख्यात बदमाश है और वर्तमान में भगतपुर पंचायत की मुखिया संजना देवी का पति है। पीड़ित परिवार ने जब पुलिस से शिकायत की तो फिर मुखिया पति द्वारा घर पर पहुंच धमकी दी गई है। पीड़ित परिवार ने मुखिया पति के खिलाफ बलिया थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *