Bihar News: मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख के जेवरात चोरी, लगातार हो रहीं घटनाओं से दहशत में कारोबारी

[ad_1]

Jewelery worth Rs 15 lakh stolen from jewelery shop in Muzaffarpur

ज्वेलरी शॉप के बाहर लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। चोर यहां से करीब 12 लाख रुपये की ज्वेलरी के साथ सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी ले गए। वारदात जिले के मुसहरी थाना इलाके की है। 

चोरी की वारदात मुसहरी थाना क्षेत्र के मनिका चौक पर स्थित मनोकामना ज्वेलर्स में हुई। ज्वेलरी कारोबारी दीपक कुमार शुक्रवार देर शाम शॉप बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कॉल कर उन्हें सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। दीपक दुकान पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। चोर दुकान से करीब 12 लाख रुपए के गहने चुरा ले गए थे। साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी उठाकर ले गए थे। इसके बाद दीपक ने वारदात की सूचना मुसहरी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की। 

मनोकामना ज्वेलर्स के प्रोपराइटर दीपक कुमार ने बताया है कि रोज की तरह उनका भाई उदय कुमार शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर को चला गया था। सुबह स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान में रखा सारा सामान चोरी हो गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *