Bihar News : मुजफ्फरपुर में डेंगू से एक की मौत; अब तक मरीजों की संख्या 66, जानें कहां फैल रही बीमारी

[ad_1]

Bihar News : One patient died due to dengue in SKMCH, Muzaffarpur.  Bihar Health Department. health minister

डेंगू से निबटने के लिए मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बीच एसकेएमसीएच में बुधवार को डेंगू पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई। जिला में डेंगू के पहले मरीज की मौत के बाद प्रशासनिक महकमा में चहलकदमी तेज हो गई है। इस मौत के बाद जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रशासन के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए जागरुकता और फॉगिंग अभियान में तेजी कर दी है। मृतक सरैया प्रखंड का रहनेवाला था।

मुजफ्फरपुर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अबतक 66 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। पैथोलॉजिकल जांच में मरीजों का लिया गया हिस्ट्री में अधिकांश मरीज शहर और राज्य के बाहर से पीड़ित होकर आने मामला सामने आया है।

मरीजों की संख्या अब 66 

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि डेंगू के नये दस मरीजों की पहचान हुई है। उन्हें डेंगू वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच के दौरान अब तक 66 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। डॉक्टरों का कहना है कि चिकनगुनिया के भी तीन मरीजों की पहचान हुई है।

अधिकतर मरीज बाहर से आने वाले 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट बताती है कि डेंगू के अधिकांश मामले राज्य से बाहर से आए लोगों में पाए गये हैं। बीमार होने पर मरीजों की पैथोलॉजिकल जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार उनमें अधिकतर मरीज हरियाणा, कोलकाता, उज्जैन और असम जैसे शहरों से बीमार होकर लौटने वाले लोग हैं। मुजफ्फरपुर में पहला मरीज 6 जूलाई को एक महिला में सामने आया था। इसके बाद लगातार यह संख्या बढ़ रही है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट 

जिला रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार का कहना है कि डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए प्रखंड स्तर पर गांव गांव जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। हर जगह साफ़ सफाई करवाने के साथ साथ फॉगिंग भी कराई जा रही है। जिला प्रशासन की तरफ से अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया के इलाज से जुड़े सभी संसाधन उपलब्ध कराए हैं।

अब एसकेएमसीएच के कर्मचारी भी डेंगू के चपेट में 

मुजफ्फरपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीमार लोग अस्पताल की ओर भाग रहे हैं लेकिन अब नये रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्यकर्मी भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। एसकेएमसीएच के चार कर्मचारी भी डेंगू के शिकार हो चुके हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि पीड़ित कर्मचारी अब स्वस्थ्य हैं। एसकेएमसीएच प्रशासन ने मरीज और कर्मचारी को देखते हुए लगातार फॉगिंग अभियान चला रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *