Bihar News : मुजफ्फरपुर में दंपती ने किया सुसाइड; इस कारण परेशान थे दोनों, ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

[ad_1]

Bihar News: Couple commits suicide in Muzaffarpur, husband and wife die after being hit by train

घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में दंपती ने सुसाइड कर लिया। पारिवारिक विवाद से परेशान होकर दोनों चलती ट्रेन के सामने कूद पड़े। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन में चीख पुकार मच गई है। और, इस दौरान में परिजन का रो रो करके बुरा हाल है। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आमगोला रेल लाइन के पास हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। 

दोनों चलती ट्रेन के सामने कूद गए

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव का निवासी अमित कुमार ओझा (44) और उनकी पत्नी अनुराधा ओझा के रूप में हुई है। अमित सिविल कोर्ट में पेशकार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि दंपती ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। परिजनों का कहना है कि 2017 में सरैया थाना क्षेत्र की रहने वाली अनुराधा कुमारी से अमित कुमार ओझा की शादी हुई थी। आपसी और पारिवारिक विवाद के कारण दोनों परेशान रहते थे। इसी कारण तंग आकर दोनों चलती ट्रेन के सामने कूद गए। 

 रेलवे लाइन के पास मिली लाश

मामले में काजी मोहम्मदपुर थाना के अपर थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि  रेलवे लाइन के पास एक महिला और पुरुष की डेड बॉडी मिली है। दोनों पति-पत्नी हैं। दोनों मोतीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *