Bihar News: मुजफ्फरपुर में बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर 50 फिट नीचे खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल

[ad_1]

A car returning from a wedding procession fell 50 feet into a gorge in Muzaffarpur, one died, three injured

दुर्घटनाग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में संगम घाट के पास सोमवार को एक कार नदी किनारे 50 फिट खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक रवि की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान एक जानवर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गाड़ी एक दुकान को तोड़कर और पेड़ से टकराने के बाद खाई में जा गिरी। इस घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी अहियापुर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के चक अहमद निवासी रवि कुमार पासवान (35) के रूप में हुई है। वहीं, घायलों की पहचान कृष्ण पासवान, राजू पासवान और मुन्ना सिंह के रूप में हुई है। घटना को लेकर मृतक के भाई राजन पासवान (35) ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। उसने बताया कि रविवार रात सदर थाना के भिखनपुरा से बारात निकली थी। बारात से लौट रही कार में भाई रवि और अन्य लोग बैठे थे। बारात देर रात अहियापुर के भीखनपुर के लिए निकली थी। उसके बाद वे लोग वापस लौट रहे थे। लौटने के दौरान संगम घाट के पास अचानक एक जानवर सामने आ गया। उसे बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह तेजी से पलट गई। इस घटना में कार सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद रवि की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, अन्य लोगों का इलाज जारी है। टाउन डीएसपी राघव दयाल का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *