Bihar News: मुजफ्फरपुर में DEO के खिलाफ उतरे परिवर्तनकारी शिक्षक, लाठी और गुलदस्ते लेकर किया विरोध प्रदर्शन

[ad_1]

Muzaffarpur News: Parivartankari Shikshak Sangh protested against DEO with sticks and bouquets

लाठी और गुलदस्ते के साथ प्रदर्शन करते शिक्षक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च मध्य विद्यालय करमचंद्र रामपुर बलरा के प्रिंसिपल और DEO के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब शिक्षक आर-पार की लड़ाई में जुट गए हैं। रविवार को कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक स्थल पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के सदस्य शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ लाठी और गुलदस्ते लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष लखन लाल निषाद ने बताया कि अभी तो जिला स्तर पर ही शिक्षकों को लाठी और गुलदस्तों का वितरण किया गया है। आने वाले दिनों में हम पूरे बिहार के शिक्षकों के बीच इसका वितरण करेंगे। लाठी-गुलदस्ते के वितरण किए जाने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि शिक्षक इस मामले में प्रिंसिपल के साथ हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कमीशन की मांग की गई थी, जिसके कारण विवाद हुआ और उस विवाद में दोनों पक्षों को चोट आई।

उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की एफआईआर तो दर्ज कर ली गई। उस पर कार्रवाई कर प्राचार्य को निलंबित भी कर दिया गया। लेकिन प्राचार्य के दिए आवेदन को आज तक लिया ही नहीं गया। इसे लेकर अब शिक्षक कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी आएंगे तो उन्हें लाठी से मार कर भगाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ईमानदार अधिकारी आएंगे तो उनका स्वागत फूलों के गुलदस्ते से करेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *