Bihar News: मैट्रिक की परीक्षा देने आया छात्र केंद्र से लापता, परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका; मामला दर्ज

[ad_1]

Nalanda News: Student who came to appear for matriculation exam goes missing from centre; Case registered

गुमशुदा परीक्षार्थी उदित कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के नालंदा में मैट्रिक की परीक्षा देने आया एक परीक्षार्थी लापता हो गया। मामला बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के पीसीपी इंटर कॉलेज से जुड़ा हुआ है। छात्र की गुमशुदगी का मामला सोहसराय थाना में दर्ज करवाया गया है। गुमशुदा छात्र की पहचान छबिलापुर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव निवासी राजेश प्रसाद के बेटे उदित कुमार (15) के रूप में हुई है।

 

जानकारी के मुताबिक, एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव निवासी उदित कुमार के मामा संदीप कुमार ने सोहसराय थाना में बुधवार को लापता भांजे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि एकंगरसराय प्रखंड के उच्च विद्यालय तारापुर का सेंटर बिहार शरीफ के पीसीपी इंटर कॉलेज में पड़ा था। उदित उच्च विद्यालय तारापुर में पढ़ाई करता था। हर दिन उसे बाइक से लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचाने आते थे।

संदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी प्रथम पाली में उसकी परीक्षा थी। परीक्षा देने वह केंद्र के अंदर गया, परीक्षा समाप्त हुई। इसके बाद वह केंद्र के बाहर इंतजार करते रहे, लेकिन उदित उन्हें नहीं मिला और न ही वह घर पहुंचा।

 

इसके बाद से परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। परिवार वाले परेशान हैं। ननिहाल से लेकर घर तक के लोग उदित की खोजबीन में जुटे हुए हैं। इसके बावजूद उसका कहीं अता-पता नहीं चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में वह परीक्षा केंद्र के बाहर जाता हुआ दिखाई दिया।

 

वहीं, इस मामले में सोहसराय थाना अध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उदित की खोजबीन में जुट गई है। सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म का भी सहारा लिया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *