[ad_1]

स्थानीयों द्वारा सड़क जाम किए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के मोतिहारी में एक अनियंत्रित ट्रक और टेंपो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को अरेराज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना अरेराज बेतिया मुख्य मार्ग पर गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया राय टोला के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, मलाहि थाना क्षेत्र के ममरखा गांव निवासी अंगद तिवारी (40) टेंपो से अरेराज से बेतिया की ओर जा रहे थे। इसी बीच बेतिया की तरफ से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमे अंगद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो में सावर दो युवतियां मलाहि थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी श्रीमुखी कुमारी (19) और अरेराज के जनेरवा निवासी मुस्कान (13) गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोग की मदद से पुलिस ने इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को ठीक बताया।
घटना से नाराज होकर ग्रामीणों ने अरेराज बेतिया पथ को करीब दो घंटे तक जाम रखा। जैसे ही सड़क जाम की सूचना अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार को लगी। वैसे ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि ट्रक और टेंपो के बीच टक्कर हो गई। उसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज अरेराज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। दोनों की स्थिति ठीक है। ग्रामीणों को समझाकर जाम खत्म करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link