Bihar News: मोतिहारी में पेट्रोल-डीजल के गैलन में ब्लास्ट, सिलेंडर लीक होने से लगी आग, भागकर लोगों ने बचाई जान

[ad_1]

Bihar News Blast in petrol and diesel gallon in Motihari fire started due to cylinder leaking

घर में लगी आग
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मोतिहारी के एक घर में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक बड़ा विस्फोट हो गया। उसके बाद सभी लोग डरकर आग बुझाना तो दूर, वहां से सभी फरार हो गए।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची छह फायर ब्रिगेड की गाड़ी तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाई, तब तक घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत की बात रही कि इस आगजनी में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना छौड़ादानो थाना क्षेत्र के दुहो सहो फतुआ गांव की है।

घटना में संबंध में बताया जा रहा है कि दुहो सहो फतुआ गांव निवासी जगत साह के घर में रसोई गैस रिसाव ने कारण आग पकड़ लिया। गैस में आग लगने के बाद आग काफी तेजी से घर में फैल गई। आग का धुआं देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए जब पहुंचे तो एक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद वहां से सभी आग बुझाना छोड़कर भागने लगे।

बताया जा रहा है कि जगत साह घर से डीजल और पेट्रोल का अवैध कार्य करता है। वह घर में डीजल और पेट्रोल रखा था, जिससे कारण आग और तेजी से फैल गई। विस्फोट के बाद आग पड़ोसी मो. कमरुल्लाह के घर को भी अपने चपेट में ले लिया। बढ़ते आग की लपट को देख ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दिया, जिसके बाद मोतिहारी रक्सौल और छोड़ादानो से छह फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में दोनों के घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, घटना के बाद जगत साह घर से फरार बताया जा रहा है।

क्या कहते हैं अग्निशमन पदाधिकारी

जिला अग्निशमन पदाधिकारी तृप्ति सिंह ने बताया कि एक पक्के मकान में आग लगने की सूचना मिली। वैसे ही अलग-अलग जगह से छह फायर बिग्रेड की गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है। जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *