[ad_1]

मृतका स्वाति कुमारी
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
बिहार के शेखपुरा जिले की एक महिला की इलाज के दौरान नालंदा में सोमवार को मौत हो गई। दरअसल, महिला ने खुदकुशी करने के लिए जहर खा लिया था। मृतका की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला निवासी चंदन विश्वकर्मा की पत्नी स्वाति कुमारी (22) के रूप में की गई है।
मृतका के पति चंदन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार की शाम उसकी पत्नी मोबाइल से किसी से बात कर रही थी। इसके बाद उसने पत्नी से फोन ले लिया और उसे डांट-फटकार लगाई और वह बाजार चला गया। थोड़ी देर बाद घर से फोन आया कि स्वाति जमीन पर गिरी हुई है। इसके बाद आनन-फानन में घर पहुंचा, तब देखा कि उसने कुछ जहरीला पदार्थ खाया हुआ है। उसके बाद इलाज के लिए उसे बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में देर शाम भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, पत्नी के प्रेम प्रसंग के मामले में पूछे जाने पर चंदन ने बताया कि प्रेम प्रसंग जैसी कोई बात नहीं थी। डांट-फटकार से गुस्सा होकर उसने जहर खा लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
इधर, लहेरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि क्लीनिक के कर्मियों और महिला के पति द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस निजी क्लीनिक पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link