Bihar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चार जोड़ी ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर

[ad_1]

Bihar Train News: Partial closure/start of four pairs of trains on Pt. Deendayal Upadhyay Jn.

शिवालिक एक्सप्रेस
– फोटो : संवाद

विस्तार


वाराणसी जं. के यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर चार जोड़ी ट्रेनों को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जाएगा।

1. 18 से 23 अक्तूबर तक बनारस से खुलने वाली गाड़ी सं. 03289 बनारस-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से होगा।

2. 18 से 23 अक्तूबर तक पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 03298 पटना-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर होगा।

3. 18 से 23 अक्तूबर तक बरकाकाना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. पर होगा।

4. 18 से 23 अक्तूबर तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से होगा।

5. 18 से 23 अक्तूबर तक आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. पर होगा।

6. 19 से 24 अक्तूबर तक वाराणसी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. से होगा। 

इसके साथ ही 19 से 23 अक्तूबर तक गाड़ी सं. 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *