[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में एक युवक का शव नहर में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। मामला रामनगर के चौरसिया टोला के पास त्रिवेणी नहर साइफन की है। मृतक की पहचान रामनगर नेपाली टोला निवासी नेसार हवारी के बेटे सद्दाम हवारी (23) के रूप में की गई है। वहीं, परिजन हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पिता नेसार हवारी ने बताया कि रविवार की सुबह मेरा बेटा शौच के लिए निकला और काफी देर तक वह घर नहीं लौटा। उसके बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दी। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वहीं, रविवार की दोपहर पता चला कि एक शव त्रिवेणी नहर में उतरा रहा है। जब मैंने वहां जाकर शव देखा तो वह मेरा ही बेटा सद्दाम हवारी निकला। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि मेरे बेटे की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था। उसके चेहरे पर खून के भी धब्बे हैं।
इधर, थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि सद्दाम की मौत कैसे हुई है।
[ad_2]
Source link