[ad_1]

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में अपराधियों ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने पहले उस शख्स को एसिड मिलाकर जबरन शराब पिलाई और फिर उसकी हत्या कर दी। मृतक का शव खेत से बरामद किया गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलागढ़ की है।
पहले पिलाई एसिड मिलकर शराब फिर की पिटाई
मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौलागढ़ निवासी रामबालक पासवान के पुत्र अर्जुन पासवान (45) के रूप में की गई है। परिजनों का कहना है कि मृतक अर्जुन पासवान घर से काम करने के लिए निकले लेकिन वापस घर नहीं लौटे। स्थानीय लोगों ने अर्जुन पासवान के मौत की खबर परिजनों को दी। लोगों ने बताया कि उनका शव खेत में पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही परिजन खेत की ओर भागे। खेत में उनके शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। मृतक अर्जुन पासवान के पुत्र प्रशांत कुमार का आरोप है कि अर्जुन पासवान को पहले एसिड मिलाकर जबरन शराब पिलाई गई और फिर बेरहमी से उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर कई जगह चोट के निशान हैं। इससे जाहिर होता है कि अपराधियों ने इनकी जमकर पिटाई कर हत्या कर दी है।
मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद
मृतक के पुत्र प्रशांत कुमार ने बताया कि उसके पिता अर्जुन पासवान ने गांव के ही एक ड्राइवर सुबोध कुमार को ₹900 कर्जा के तौर पर दिया था। पैसा देने के एवज में अर्जुन पासवान ने सुबोध से मोबाइल ले लिया। मोबाइल लेने के कारण दोनों में विवाद हुआ और अर्जुन ने ड्राईवर का मोबाइल वापस कर दिया।उस विवाद से नाराज होकर उस व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। प्रशांत का कहना है कि आज उसी व्यक्ति ने मेरे पिता को शराब में एसिड मिलाकर जबरन पिला दिया और फिर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
[ad_2]
Source link