Bihar News: युवती ने दिल्ली में रचा ली शादी, 40 दिन बाद वापस लौटी तो परिवार के उड़े होश…जानें पूरा मामला

[ad_1]

Daughter returned home after 40 days after getting married in Delhi, father had filed a kidnapping case

दिल्ली से लौट कर सीधे डीएसपी टाउन ऑफिस पहुंची युवती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर से किडनैप हुई युवती अचानक 40 दिन बाद अपने प्रेमी से शादी के बाद घर लौट आई। पुलिस से कहा कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ शादी की है। उसका अपहरण नहीं हुआ है। वह अपने पति के साथ खुश है। साथ ही उसने अपने बालिग होने और शादी करने के सबूत भी दिए। युवती ने कहा कि वह मुस्लिम है और उसका पति हिंदू। ऐसे में दोनों को जान का खतरा है।

दरअसल, शहर के अहियापुर की रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी के साथ रमजान के महीने में चली गई थी। उसके परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ थाने में किडनैपिंग का मामला दर्ज कराया था। युवती करीब 40 दिन बाद अचानक गांव लौटी और सीधे डीएसपी टाउन ऑफिस पहुंच गई। वहां उसने अपने शादीशुदा होने और बालिग होने के सबूत पेश किए।

युवती के घर से चले जाने के बाद उसके परिजनों ने आहियापुर थाने में अभिषेक कुमार, मुकुल कुमार, सचिदानंद राय, पवन कुमार राय समेत पांच नामजद लोगों के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह चार साल से अभिषेक को जानती है और दोनों के घर पास में हैं। दोस्ती के बाद हम शादी करना चाहते थे। युवती ने कहा कि दोनों के परिजन इस शादी के इसलिए खिलाफ थे क्योंकि वह मुस्लिम है और अभिषेक हिंदू। फिर हम दोनों ने घर से भागकर दिल्ली गए और वहां कोर्ट में शादी की। युवती ने पुलिस के सामने अपने बालिग होने और शादी करने के सबूत रखे। उसने कहा कि वह अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। मामले में नगर डीएसपी राघव दयाल का कहना है कि युवती का 164 का बयान दर्ज कराया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *