Bihar News: रक्सौल-हावड़ा और कोलकाता-जयनगर के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, जानें शेड्यूल

[ad_1]

Bihar News: Summer special train will operate between Raxaul-Howrah and Kolkata-Jayanagar, know schedule

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock

विस्तार


गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रक्सौल-हावड़ा और कोलकाता-जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। रक्सौल और हावड़ा के मध्य समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 16 जून 2024 तक, जबकि जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 15 जून 2024 तक परिचालित की जाएगाी।

 

  • गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून 2024 तक हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून 2024 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

अप और डाउन दिशा में रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के दो कोच, शयनयान श्रेणी के नौ कोच और साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।

 

  • गाड़ी संख्या 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन शनिवार को 14.15 बजे जयनगर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून 2024 तक प्रत्येक शनिवार को जयनगर से 15.25 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

 

अप और डाउन दिशा में जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन कोलकाता और जयनगर के बीच बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक कोच, वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी का एक कोच, चेयर कार के सात कोच, शयनयान श्रेणी के दो कोच और साधारण श्रेणी के दो कोच लगेंगे।

 

बदले मार्ग से चलाई जाएगी सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के बीना स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या-03 पर वाशेवल एप्रोन के निमार्ण के मद्देनजर सूरत-मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन भोपाल मंडल में परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। इसका विवरण निम्नानुसर है-

 

  • 12, 19, 26 अप्रैल और 3 तथा 10 मई 2024 को सूरत से खुलने वाली गाड़ी सं. 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मक्सी-गुना-ग्वालियर के रास्ते किया जाएगा।
  • 14, 21, 28 अप्रैल और 5 तथा 12 मई 2024 को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-गुना-मक्सी के रास्ते किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *