[ad_1]

राजद नेता को गोली मारे जाने के बाद अस्पताल में जुटे परिजन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में सबसे ज्यादा विधायकों वाली सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। शनिवार की देर शाम समस्तीपुर में सरपंच पति, राजद नेता और कारोबारी अजय साह को अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी दुकान से करीब पचास हजार रुपये भी लूटकर चलते बने।
घटना वैनी ओपी क्षेत्र के श्रीरामपुर अयोध्या गांव में शुक्रवार शाम की है। राजद नेता की पत्नी संगीता देवी गंगापुर पंचायत की सरपंच भी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
घायल राजद नेता ने बताया कि वह अपने दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो बाइक से 4 की संख्या में बदमाश उनके दुकान पर पहुंचे और उन पर गोली चला दी। गोली उनके बाये जांघ में लगी है। इस दौरान बदमाशों ने उनके दुकान में लूटपाट भी की। भागते हुए बदमाशों ने कई राउंड गोली भी चलाई।
सदर अस्पताली की आवाज पर जुटे लोगों ने उन्हें तत्काल पीएचसी में भर्ती कराया। यहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोप है कि स्थानीय मुखिया पुत्र से राजद नेता का विवाद चल रहा था। राजद नेता को पूर्व में हत्या कर देने की धमकी मिली थी। वहीं मामले में संजय पांडे ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। जल्दी मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
[ad_2]
Source link