Bihar News: राजस्व कर्मचारी 20 हजार की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार; परिमार्जन के नाम पर मांगे थे पैसे

[ad_1]

Surveillance department team arrested revenue employee red-handed taking a bribe of Rs 20 thousand in Nalanda

निगरानी विभाग की टीम के साथ घूस लेने का आरोपी राजस्व कर्मचारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को नालंदा के हरनौत प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय में घूस लेते एक राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी का नाम संतोष कुमार है।

निगरानी विभाग के डीएसपी शिव कुमार साह ने बताया कि शोभा देवी नामक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके जमीन के परिमार्जन के बदले राजस्व कर्मचारी उनसे 20 हजार रुपये की घूस मांग रहा है। उसके बाद शिकायत का अवलोकन कर उसकी सत्यता की जांच की गई। इसके बाद जैसे ही राजस्व कर्मचारी आज अपने दफ्तर पहुंचा। तभी उसे  20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।

अचानक निगरानी विभाग की टीम के द्वारा यह कार्रवाई होता देख अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। जब तक अन्य कर्मचारियों को माजरा कुछ समझ में आता तब तक निगरानी विभाग की नौ सदस्यीय टीम राजस्व कर्मचारी को अपने साथ लेकर पटना निकल गई। राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार को हरनौत अंचल के लोहरा पंचायत, तेलमर पंचायत एवं पचौरा पंचायत का कार्यभार मिला हुआ था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *