[ad_1]

मृतक रंजीत रविदास तथा अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में सोमवार को पानी भरे पईन में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा खरजम्मा गांव का है। मृतक की पहचान बारा खरजम्मा गांव निवासी केशो रविदास के बेटे रंजीत रविदास (32) के रूप में की गई है।
मृतक रंजीत के भाई सिकंदर कुमार ने बताया कि रंजीत रविदास रात करीब दो बजे शौच के लिए घर से बाहर निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उन लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन अंधेरे में कहीं अता-पता नहीं चल सका। सुबह जब फिर से खोजबीन की गई तो गांव के ही बाहर पईन के बाहर चप्पल मिली। वहीं, शव पईन में उतरा रहा था, जिससे घटना का खुलासा हुआ।
परिजन आशंका जता रहे हैं कि शौच के बाद पानी छूने के दौरान पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूबकर उसकी मौत हो गई। दो दिन पूर्व ही वह राजस्थान से लौटकर घर आया था। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में रहकर रंजीत रविदास फैक्ट्री में काम करता था। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया।
इधर, नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पईन में शव मिलने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अप्राकृतिक मौत का मामला (यूडी केस) दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
[ad_2]
Source link