[ad_1]

अस्पताल में पहुंचे परिजन।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
रामधुनी से लौट रहे पिता-पुत्र सहित चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बुढ़वा ओपी क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर राम जियावासा के पास की है। मरने वालों में दो बच्चा भी शामिल है। इस घटना में गोरपारा शहजादपुर निवासी सुमित कुमार (22), बैजनाथपुर बुधमा वार्ड 6 निवासी सुभाष राम, सुभाष राम का 11 वर्षीय पुत्र और संजय राम की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गोरपारा शहजादपुर निवासी सोनू कुमार (25) और रिशु कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गये। इनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम करीब 7 बजे सुभाष राम अपने बेटा-बेटी और संजय राम के पुत्र को लेकर एक बाइक से बुधमा गांव में आयोजित रामधुनी देखकर बैजनाथपुर गौरपारा लौट रहे थे। बैजनाथपुर रामजियाबासा के पास विपरीत दिशा से आ रहे गोरपारा शहजादपुर निवासी सुमित कुमार की बाइक से उसकी बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार सभी 6 लोग सड़क पर गिर पड़े। घटना होते ही आसपास के लोग वहां जुट गए और सभी घायलों को आननफानन में उदाकिशनगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गये। वहां डॉ. ए के मिश्रा ने सुमित कुमार, सुभाष राम, सुभाष राम की बेटी और संजय राम के पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोनू कुमार और सुभाष राम के दूसरे पुत्र रिशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर और फिर अस्पताल पहुंची। फिर वहां एसडीपीओ अविनाश कुमार और थानाध्यक्ष राघव शरण भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
[ad_2]
Source link