Bihar News: रेलवे के लिए बेकार हुए पुल पर चल रहीं गाड़ियां; फिसल कर नदी में गिरी एक युवती की मौत, दूसरी बची

[ad_1]

A girl died after falling into the river from the retired railway bridge in Khagaria

जर्जर रिटायर्ड रेलवे पुल गिरी थीं दो युवतियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के खगड़िया में दो युवती रेलवे रिटायर्ड पुल से फिसलकर बागमती नदी में जा गिरीं। उनमें से एक युवती की डूबने से मौत हो गई। जबकि एक युवती को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया। घटना मानसी सहरसा रेलखंड के बदला धमारा स्टेशन के बीच बागमती नदी पर बने मीटर गेज रेलवे के रिटायर्ड जर्जर पुल संख्या 51 की है। नदी में लापता युवती हरदिया पंचायत के कमरी दिघरा पुनर्वास गांव के लिरो सादा की बेटी फेनू कुमारी बताई जा रही है। वहीं, हादसे में बची दूसरी लड़की कमरीदिघरी गांव के बोढन सादा की बेटी निभा कुमारी बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों युवती घास लेकर आ रही थीं। तभी एक युवती का पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी। घास लेकर आ रही दूसरी युवती ने अपने सहेली की जान बचाने के लिए पीछे से नदी में छलांग लगा दी। अचानक ऐसी घटना को देखते ही आसपास के लोगों ने एक लड़की को डूबने से बचा लिया, लेकिन दूसरी नदी में समा गई।

लापता युवती की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

घटना के बाद पुल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। मौके पर आई एसडीआरएफ की टीम नदी में शव की तलाशी में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक लापता युवती का शव बरामद नहीं हो सका है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल पर सुरक्षा रेलिंग नहीं होने के कारण यह दुर्घटना का अड्डा बना हुआ है। यहां अक्सर लोग नदी में गिरते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक मोटरसाइकिल सवार नदी में जा गिरा था। हालांकि उसने तैर कर अपनी जान बचा ली थी। घटना को लेकर मुखिया विश्वनाथ रजक, पंचायत समिति प्रकाश पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर मामले का जायजा लेने पहुंचे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *