Bihar News: रेलवे ट्रैकमैन ने फंदा लगाकर की आत्महत्या; चेन्नई में करता था काम, इसी महीने होनी थी युवक की शादी

[ad_1]

Begusarai: Railway trackman commits suicide by hanging; Used to work in Chennai

मृतक ट्रैकमैन राहुल कुमार
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में रेलवे विभाग तैनात ट्रैकमैन युवक ने आवेश में आकर घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की  जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। घटना गढ़हरा थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव की है। मृतक युवक की पहचान राजबाड़ा गांव के रहने वाले संजय सिंह के बेटे राहुल कुमार सिंह के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार की पांच महीने पहले ही चेन्नई में रेलवे विभाग के ट्रैकमैन के रूप में नौकरी लगी थी। उन्होंने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था। अचानक उसके मन में क्या हुआ जो कि घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि इसी महीने राहुल कुमार की शादी होनी थी। लेकिन समझ में नहीं आ पा रहा है। आखिर राहुल ने आत्महत्या क्यों की है। उन्होंने बताया है कि वह घर का इकलौता चिराग था। वहीं, इस घटना के बाद से चार बहनों और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।

फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों ने गढ़हरा थाना पुलिस को दे दी है। मौके पर गढ़हरा थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, घटना को लेकर मृतक के दोस्तों ने बताया कि राहुल बड़ा शांत दिमाग (मन) का व्यक्ति था। सभी दोस्तों में से प्यारा दोस्त राहुल था। इस घटना के बाद राहुल के दोस्त भी काफी चिंतित हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *