Bihar News: रेलवे सिग्नल को रेड कर लूट की फिराक में RPF जवानों पर पत्थरबाजी, 10 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज

[ad_1]

Bihar Stones pelted at RPF jawans in an attempt to raid railway signal and loot FIR registered

शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट परिसर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया-कोडरमा रेल खंड के शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट से होकर गुजरने वाली मालगाड़ी ट्रेनों से अनाज व अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों ने अपहरण होने की अफवाह फैलाकर लोगों से आरपीएफ जवानों पर पत्थरबाजी करवा और आरपीएफ जवानों के अभिरक्षा से एक आरोपी को छुड़ा कर भाग गया। लेकिन इस वारदात में एक माल गोदाम के सुरक्षा में लगा व्यक्ति जख्मी हो गए।

मामले में शहर के मुफस्सिल थाना में एक दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। यह पूरा मामला बुधवार देर शाम का है। गुरुवार को थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, आरपीएफ जवानों के अभिरक्षा से भागने वाले आरोपी की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला अजीत कुमार के रूप में की गई।

मिली जानकरी के मुताबिक, बुधवार देर शाम आधा दर्जन अपराधी ट्रेनों में अपराधिक की घटना को अंजाम देने के लिए शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट के समीप स्थित रेलवे लाइन के पास सिग्नल काटने की तैयारी में जुटे थे। अपराधियों की गतिविधियों की सूचना आरपीएफ अधिकारियों को मिला। सूचना पाते ही मौके पर चार की संख्या में आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान पहुंचे। हालांकि, आरपीएफ जवानों ने छापेमारी कर एक आरोपी को पकड़ लिया और मानपुर रेलवे स्टेशन स्थित पोस्ट पर ले जाने लगे। 

लोगों का माने तो छापेमारी के दौरान भागे अन्य गिरोह के सदस्यों ने पब्लिक के बीच युवक का अपहरण का अफवाह फैला दिया। अपहरण सुन लोगों ने आरपीएफ अधिकारियों और जवानों पर रोड़ेबाजी कर हमला कर दिया। उक्त वारदात में मालगोदाम के सुरक्षा में लगे प्रहरी अजय कुमार जख्मी हो गया। उस दौरान लोगों के आक्रोश देख आरपीएफ अधिकारी और जवान एक कमरे में छुप गए। ऐसी वारदात की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ पहुंची और आरपीएफ जवानों को सुरक्षित वहां से निकाला।

मालूम हो कि शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट के आउटर सिग्नल पर गया-धनबाद रेल खंड से गुजरने वाली मालगाड़ी के सिग्नल को लाल कर अपराधियों द्वारा बड़े पैमाने पर अनाज और अन्य सामान की चोरी करते है। इस बात की सूचना आरपीएफ पोस्ट को पहले से थी। इसी कारण आरपीएफ के जवान अपराधियों को पकड़ने के लिए नजर बनाए हुए थे। इस संबंध में आरपीएफ अधिकारियों द्वारा मुफ्फसिल थाना में तीन नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *