Bihar News: रोहतास में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

[ad_1]

Bihar News: Unknown criminals shot a businessman in Rohtas, Bihar Police

पुलिस घटना की जांच कर रही है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के धौढाढ़ थानाक्षेत्र में रविवार की रात बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत धौढाढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस जीप से ही ले जाकर घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की स्थिति काफी गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद परिजन पुलिस जीप से ही घायल को लेकर सीधे नारायण मेडिकल कॉलेज के लिए निकल पड़े। कपड़ा व्यवसायी की पहचान धौढाढ़ निवासी महेंद्र सिंह के बेटे बजरंगी कुमार (30) के रूप में हुई है, जिसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, कपड़ा व्यवसायी बजरंगी गांव के रास्ते अपने घर जा रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने उनके ऊपर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली युवक के पेट में लगी है, जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि धौढाढ़ थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। घायल युवक नारायण मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है। ग्रामीणों के द्वारा एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि बीते 12 घंटों के अंतराल में हत्या का प्रयास किए जाने की यह दूसरी घटना है। रविवार की शाम ही शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव के पास भी एक युवक को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। दरअसल, गोली युवक के हाथ में लगी, जिसके कारण उसकी जान बच गई। लेकिन इन दोनों घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, आदर्श आचार संहिता में रोहतास पुलिस की तैयारियों की भी पोल खुल चुकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *