Bihar News: रोहतास में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी, एसपी व एसडीपीओ ने संभाला मोर्चा

[ad_1]

Stone pelting by anti-social elements in Rohtas

रोहतास में असामाजिक तत्वों द्वारा की गई पत्थरबाजी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया और भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों को अपने अपने घरों में जाने का सख्त निर्देश दिया। जिसके बाद स्थिति नियंत्रित हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किसी बिजली के खंभे पर मजहबी झंडा लगाने को लेकर दो गुटों में आपसी विवाद शुरू हुआ था। तभी एक पक्ष द्वारा पत्थरबाजी की जाने लगी, जिससे घटनास्थल पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

पत्थरबाजी की घटना से सड़कों पर काफी पत्थर इकट्ठा हो गए तथा सड़कें भी सुनसान हो गई। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा भी अपने दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत दिखे तथा दंगा नियंत्रण दल को भी घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया।

अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी विनीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करते हुए मामले की जांच पड़ताल की। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के वर्तमान स्थिति से भी अवगत हुए तथा कई लोगों से पूछताछ भी की गई। रोहतास एसपी ने शहरवासियों सहित जिलेवासियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *