Bihar News : लंबे समय तक भाजपा के एमएलसी रहे सच्चिदानंद ने मांगी तेजस्वी से माफी; कहा- जुबान भटक गई थी

[ad_1]

Why ex bjp party mlc and now independent mlc Sachchidanand Rai apologized bihar deputy cm tejashwi yadav rjd

भाजापा कोटे से एमएलसी रहे सच्चिदानंद।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा कोर्ट से एमएलसी रह चुके ई. सच्चिदानंद राय ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को लेकर मेरे मुंह जो अपशब्द निकला, वह आवेश में बोला गया था। मुझे इस पर खेद है। मैं स्वयं लज्जित हूं कि मैंने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया। मेरा उद्देश्य किसी को आहत करना नहीं था। 

आवेश में मेरे मुंह से अपशब्द निकल गया

विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने एक वीडियो जारी कर कहा कि दो दिन पहले पटना में पत्रकारों के प्रश्न पर मैं आवेश में आ गया था। आवेश में आने का कारण यह था कि दिल्ली में मैंने देखा कि भारत कितना आगे बढ़ रहा था। कई देश के प्रतिनिधि भारण का गुणगान किया। मुझे दुख हुआ कि बिहार की तारीफ नहीं हुई। मुझे रात को ठीक से नींद नहीं आई। मैं बड़ा बेचैन था। प्रश्न आया कि तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री बनते ही पहली कलम से 10 लाख लोगों को नौकरी दूंगा। मैं जानता था कि ऐसा सम्भव नहीं है। मैं आवेश में था। इसी बात पर लेकर मेरे मुंह से अपशब्द निकल गया। बाद में मैंने मीडिया में देखा तो मुझे दुख हुआ।

जो विषय मैंने उठाया था वह जरूर सोचने लायक बात है

विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने बताया कि मैं खेद जताते हुए कहता हूं कि यह अपशब्द मुझे नहीं कहना चाहिए। मैं कहना चाहूंगा कि जो भी इससे आहत हुए मैं उनसे माफी मांगता हूं। इसके लिए मुझे बहुत खेद है। मेरा उद्देश्य आपको आहत करने का नहीं था। जो विषय मैंने उठाया था वह जरूर सोचने लायक बात है। इस पर चर्चा होनी चाहिए। शब्दों के लिए मैं स्वयं लज्जित हूं कि मैंने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *