Bihar News : लग्जरी कार में मिला चुराया गया बच्चा; गैंग की तीन महिलाओं से बात कर पुलिस भी रह गई भौंचक

[ad_1]

Child recovered from luxury car in Hajipur, bihar police shocked to see smart women in child lifting gang

गिरफ्तार आरोपी तीन महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उन्हें देखकर पहली नजर क्या, बातचीत के बाद भी पुलिस बमुश्किल मान सकी कि बच्चा तस्करी करने वाली महिलाएं हैं। जब गायब कराया गया बच्चा हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र से लग्जरी कार में बरामद हुआ तो पूछताछ में खुलते-खुलते यह सामने आया कि ऐसे गिरोह अब संगठित तौर पर काम कर रहे हैं। तीन महिलाएं, तीन पुरुष और लग्जरी कार। राजधानी पटना ही असल ठिकाना, वैसे टारगेट की तलाश हर तरफ। गैंग के वर्किंग पैटर्न का खुलासा वैशाली पुलिस ने इन सभी से पूछताछ के बाद किया।

ऐसे हुआ खुलासा 

बचपन बचाओ आंदोलन टीम को सूचना मिली थी कि एक बच्चे की डील पटना में होनी है। सूचना मिलते ही टीम ने पटना पुलिस से संपर्क किया और पटना पुलिस की टीम के साथ पूरे गैंग का पुलिस और टीम के लोग पीछा करने लगे। लेकिन पटना में डील न करके सभी लोग हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर निकल गए। इस दौरान टीम और पुलिस भी गैंग का पीछा करती रही लेकिन वह लोग मुजफ्फरपुर से मोतीपुर होते हुए फिर हाजीपुर की तरफ लौट गए। लगभग 36 घंटे तक चूहे बिल्ली का यह खेल चलता रहा।

हाजीपुर में हुई गिरफ्तारी 

हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के समीप एक होटल के आसपास लग्जरी कार से छह लोग उतरे। इसकी सूचना तुरंत पटना पुलिस ने वैशाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस एक्टिव हुई और मौके पर पहुंच आरोपी तीन महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लग्जरी कार की पिछली सीट पर एक मासूम को भी बरामद किया है। बचपन बचाओ आंदोलन टीम ने बच्चे को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह हैं आरोपी 

गिरफ्तार आरोपियों में जहानाबाद निवासी रेखा सिन्हा, नालंदा निवासी दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर निवासी सविता देवी, वैशाली निवासी लवलेश कुमार, रेखा सिन्हा का पुत्र आशीष कुमार और पटना की मुन्नी देवी शामिल है।

आरोपी ने दी दलील 

गिरफ्तार किए गये उन आरोपियों में से एक आरोपी दीपक कुमार का कहना है कि हमलोग तस्करी नहीं करते हैं। नवजात बच्ची की मां ने हमलोगों को स्वेच्छा से दिया है। दीपक ने बताया कि यह सभी लोग मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं। जिन्हें बच्चा नहीं होता है वैसे लोगों को हमलोग बच्चा उपलब्ध करवाते थे।

पुलिस ने बताया- सभी तस्कर हैं 

इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 6 बच्चा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह सभी बच्चा को कम कीमत पर खरीद पर अधिक दाम में बेचते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरा गैंग पटना से संचालित होता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गैंग के सदस्य बिहार के विभिन्न जिलों में सक्रिय हैं।उन्होंने बताया कि बिहार से बाहर भी यह गिरोह काफी सक्रिय है। इस गैंग का कनेक्शन अस्पतालों से होता है जहां से नवजात बच्चों की चोरी कर यह लोग बाजार में बेचने का कार्य करते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस सरगना के अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *