Bihar News: लड़कियों ने उठा ली ईंट, तोड़ने लगीं स्कूल का दरवाजा; इंटर परीक्षा में प्रवेश नहीं मिला तो गुस्सा

[ad_1]

Bihar intermediate exam 2024 started : Bihar board inter exam, Girls picked up bricks for no entry late coming

भागलपुर का परीक्षा केंद्र।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 की शुरुआत आज से हो गई, जो 12 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में शामिल होने के सारे दिशा निर्देशों को पहले ही जारी कर दिया गया था। निर्देश के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से आधे घंटे पहले वहां पहुंचना था और निर्धारित समय पर परीक्षा  केन्द्र पर नहीं आने पर इंट्री बंद कर दी जाएगी। लेकिन किसी कारणवश कई परीक्षार्थी समय पर पहुँच नहीं सके और गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षाकेंद्र पर जमकर बवाल किया। भागलपुर के एक परीक्षाकेंद्र पर परीक्षार्थी ने दीवाल फांदकर अंदर घुसने की कोशिश की लेकिन जब वह उसमें सफल नहीं हो सकी तब गेट में लगे ताले को ईट से तोड़ने लगी।

जब ताला तोड़ने लगी छात्राएं 

मामला भागलपुर जिले के घंटा घर के पास स्थित क्राइस्ट चर्च गर्ल्स हाई स्कूल का है, जहां सुल्तानगंज स्थित मुरारका कॉलेज का केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में बायोलॉजी का पेपर था जिसमें कई छात्रा परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची… जिसको प्रशासन के द्वारा एंट्री नहीं दी गई।जिसके बाद छात्रा उग्र हो गई और विद्यालय के गेट में छात्रा के द्वारा बड़े ईद से ताला तोड़कर प्रवेश करना चाह रही थी। तो कुछ छात्राओं के द्वारा स्कूल कैंपस पर बने चार दीवारी को भी फांद कर प्रवेश चाह रही थी। वहीं छात्राओं की उग्र होने की घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन ने अपने सीनियरों को दी, जिसके बाद पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और फिर मामले को शांत कराया।

शिक्षा पदाधिकारी ने कहा जांच की जाएगी 

इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि भागलपुर जिले में 50 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया है, जिसमें 39493 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गेट बंद होने के बाद लड़कियों के द्वारा ताला तोड़ने की कोशिश के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा किया गया है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला लॉ एंड ऑर्डर का है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *