Bihar News : ललन सिंह के इस्तीफे पर सियासत तेज, भाजपा ने कहा- जदयू एक लिमिटेड कंपनी बनकर रह गई

[ad_1]

Bihar News : BJP targeted jdu and cm nitish kumar.samrat said JDU has become a limited company.

ललन सिंह और सम्राट चौधरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार खुद जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये हैं। इसको लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला कर रही है। इस बावत भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने जदयू पर तंज कसते हुए कहा है कि जदयू नीतीश कुमार की निजी संपत्ति बनकर रह गयी है। वहीं सम्राट चौधरी ने जदयू को लेकर कहा कि जदयू लिमिटेड कम्पनी बनकर रह गई है।

महागठबंधन और इंडी गठबंधन को हराने के लिए तैयार हैं

सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन बनते हैं और कौन हटते हैं यह जदयू का अपना मामला है, वहां की लड़ाई है। इससे भाजपा को कोई लेना देना नहीं है। हम आज भी तैयार हैं कि जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल मिलकर चुनाव लड़े, दोनों को हराने का काम करेंगे। वहां नेता बस एक ही हैं नीतीश कुमार और तो कोई है नहीं। नीतीश कुमार कभी आर सी पी सिंह को अध्यक्ष बनाये, कभी ललन सिंह को अध्यक्ष बनाये, कभी किसी और को अध्यक्ष बनायेंगे, यह उनका दायित्व है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी का स्पष्ट मानना है कि हम पूरे महागठबंधन और इंडी गठबंधन को हराने के लिए तैयार हैं।

ललन सिंह का इस्तीफा होना पहले से था तय

भाजपा के प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का इस्तीफा होना पहले से तय था। उन्होंने कहा कि यह बात मीडिया में पहले से चल रही थी। इसका मुख्य कारण यह था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ललन सिंह पर से विश्वास उठ चुका था। पूरी पार्टी बिखराव की स्थिति में आ गई थी। लोग पार्टी छोड़-छाड़ कर भाग रहे थे, और कहीं ना कहीं पूरा जदयू त्रस्त था। अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि जनता दल यूनाइटेड राजद के यहां गिरवी रखा हुआ है और दोनों समय चरण वंदना की जा रही थी। इसी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह कदम उठाना पड़ा होगा। अरविन्द सिंह ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड वैसे भी अब बिखर चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपनी शारीरिक और मानसिक आवश्यकता के कारण बिखराव के कगार पर पार्टी को संभालने के लिए प्रयासरत हैं लेकिन अब यह दिल्ली दूर हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *