Bihar News: वार्ड पार्षद के पिता की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, दो पक्षों के बीच भिड़ंत से सोनपुर में तनाव

[ad_1]

Ward councilor father beaten to death with iron rod

वार्ड पार्षद के पिता की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोनपुर में रास्ते को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने एक आदमी की पीट पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक सोनपुर नगर पंचायत के वार्ड 6 के पार्षद राजीव कौशल के पिता पहाड़ी चक निवासी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के पुत्र अरुण कुमार थे। वहीं मारपीट में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वार्ड पार्षद राजीव कौशल कुणाल कुमार एवं विजय सिंह का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक अरुण कुमार के मौत की खबर से पंचायत में कोहराम मच गया। जिसके बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।

क्या था मामला

घटना के संबंध में मृतक के भतीजे कुणाल ने बताया कि संजय कुमार सिंह समेत अन्य लोगों ने हमारे घर के आगे का रास्ता घेर दिया था। गुरुवार की सुबह घेरे हुए रास्ता को हम खाली कर रहे थे। इसी दौरान उक्त सभी लोग लोहे की रॉड लेकर हमपर हमला कर दिया। जिसमें हमारे बड़े पापा अरुण कुमार समेत कई लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल अवस्था में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद अरुण कुमार को मृत्य घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

वहीं इस मारपीट में मृतक अरुण कुमार सिंह का भतीजा कुणाल कुमार भी घायल हुआ है। घायल कुणाल ने बताया कि मेरे रास्ते को बंद कर दिया था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर थाना और हाजीपुर नगर थाने के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *