Bihar News : विमान यात्रा पर खराब मौसम का असर, दरभंगा से उड़ान भरने वाली पांच फ्लाइट कैंसिल; यात्री परेशान

[ad_1]

Bihar News: Impact of bad weather on air travel, five flights from Darbhanga cancelled; passengers worried

दरभंगा एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के कारण सभी उड़ानें हुईं रद्द
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


खराब मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों को काफी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को दरभंगा उड़ने वाली पांच विमानों को रद्द कर दिया गया। दिल्ली से 11.05 बजे दरभंगा आने वाली एसजी 751 को रद्द किया गया। फिर दरभंगा से दिल्ली एसजी 752 विमान को भी रद्द किया गया। बेंगलुरू से दरभंगा 12.55 बजे आनेवाली एसजी 495 को रद्द करना पड़ा। इसी विमान को फिर 1.35 बजे में बेंगलुरु के लिए एसजी 496 बनकर उड़ान भरना था। इसे रद्द कर दिया। इसके बाद दिल्ली से दरभंगा 3,.55 में आनेवाली विमान एसजी 8495 आई तो लेकिन कम विजिबलिटी के कारण रद्द कर दिया गया।

घर लौटने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है

एयरपोर्ट पर यात्रा करने पहुंचे यात्रियों की यात्रा अचानक रद्द होने से काफी यात्री परेशानी में पड़ गए। इस एयरपोर्ट पर दरभंगा के अलावा मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर अलावा भी जिलों के लोग यहाँ से यात्रा करने आया करते है। उनकी यात्रा अचानक से रद्द कर दिए जाने कई बार उन्हें फिर से दुबारा अपने घर लौटने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सोमवार को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी

पूर्णिया से दिल्ली के विमान स यात्रा करने आये रमाशंकर गुप्ता ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हूं। अपने घर से वापस लौट रहा था। सोमवार से ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। अब फ्लाइट रद्द होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। बेनीपुर के अंजनी चौधरी ने बताया कि उनकी पुत्री को बेंगलुरू से आना था। इस कड़ाके की ठंड में वह एयपोर्ट पहुंचे तब उन्हें पता चला कि फ्लाइट कैंसिल है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *