[ad_1]

                        बोध गया
                                    – फोटो : अमर उजाला डिजिटल 
                    
विस्तार
                                
बोधगया के महाबोधि मंदिर के अंदर कारतूस लेकर जाने वाले शख्स को मंदिर के सुरक्षा में लगे पुलिस ने पकड़ लिया। उस शख्स की पहचान शेरघाटी के लोहा टोली के वार्ड नंबर 28 निवासी 24 वर्षीय फरहान आलम के रुप में की गई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में गया भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मंगलवार को एक शख्स को 7.65 की गोली लेकर बोधगया के महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने के क्रम में उसे पकड़ा गया है और फिर उसे बोधगया थाने के हवालेकर दिया गया।
[ad_2]
Source link