[ad_1]

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बिहार में शराबबंदी है बावजूद इसके शराब माफिया शराब की तस्करी करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन उनके मंसूबों पर पानी फिर रही है। अब पुलिस ने एचपी गैस के 14 चक्के की टैंकर से शराब जब्त किया है। मामला पटना के पालीगंज की है। जप्त किए गये अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 10 से 15 लाख के आसपास बताई जा रही है।
पंजाब से लायी जा रही थी शराब की खेप
पुलिस का कहना है कि 14 चक्के की एक टैंकर लॉरी जो एचपी गैस की थी, पंजाब से चलकर मुजफ्फरपुर में अंग्रेजी शराब की डिलीवरी करनी थी। इसी बीच बिहार पुलिस की मध्य निषेध इकाई को यह सूचना मिली कि गैस के टैंकर में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही बिहार पुलिस के मध्य निषेध इकाई के डीएसपी अभिजीत कुमार दलबल के साथ पालीगंज बॉर्डर पर पहुंचे और उन्होंने टैंकर को जब पकड़ कर जांच करना चाहा तो पुलिस के होश उड़ गए। इसी बीच मौका मिलते ही ड्राइवर और खलासी वहां से फरार हो गया।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी
इस संबंध में डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि गैस के टैंकर में बाहर से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करने की योजना थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अरवल और बिहार के बॉर्डर पर पालीगंज में उसे जप्त किया है। उन्होंने बताया कि जप्त किए गए शराब की कीमत लगभग 10 से 15 लाख के आसपास है। इस खेप का सरगना कौन है पुलिस इसकी जांच कर रही है। आज बड़े पैमाने पर जप्त किए गए शराब को लेकर बिहार पुलिस मध्य निषाद इकाई की टीम ने बताया कि अगर प्रशासन से थोड़ी सी चूक होती तो यह शराब तस्कर अपने मकसद में कामयाब हो जाते। हालांकि पुलिस उनके इरादों पर पानी फेरने के लिए संकल्पित है।
[ad_2]
Source link