Bihar News: शराबी ने फिर खोली शराबबंदी की पोल; पुलिस ने पकड़ा तो गालियां देते हुए नीतीश सरकार को भी लपेटा

[ad_1]

The drunkard again exposed liquor ban in Bihar; When police caught him, he abused Nitish govt also

अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान शराबी और पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में शराबबंदी के सात साल हो गए हैं। लेकिन यहां शराब पीना और बेचना लगातार जारी है। वहीं, एक तरफ नवरात्र को लेकर मंदिरों में काफी भीड़ देखी जा रही है तो दूसरी ओर शराबियों का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा लगातार देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक बार फिर बेगूसराय में एक शराबी ने शराबबंदी की पोल खोल दी। जहां घंटे भर तक शराबी ने नशे में चूर होकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। शराबी का ड्रामा शांत करने में पुलिस का पसीना छूट गया। बताया जा रहा है कि पुलिस शराबी को सदर अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराने के लिए ले गई। जहां शराब के नशे में धुत युवक ने बिहार सरकार और पुलिस को जमकर भद्दी गालियां दी। गिरफ्तार शराबी पहले भी कई बार शराब पीने के आरोप में जेल जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक, शराबी ने पुलिस के संरक्षण में शराब बेचे जाने की बात कहते हुए हर जगह शराब मिलने का दावा करता रहा। इस दौरान वह बुदबुदाते हुए गालियां भी बकता रहा। शराबी युवक का कहना है कि बिहार में शराबबंदी बस नाम की है। शराब तो हर जगह मिलती है। शराबबंदी रहती तो हमको शराब कैसे मिलती और शराब हम कैसे पीते। शराबी युवक ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया कि पुलिस की देखरेख में ही शराब हर चौक-चौराहे पर मिल रही है।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शराबी युवक अस्पताल में ड्रामा करता दिख रहा है। शराबी युवक की पहचान सिंघौल थाना के उलाव शर्मा टोला निवासी रामविलास शर्मा के बेटे संतोष शर्मा के रूप में हुई है। युवक को शराब के नशे में नगर थाना पुलिस ने ट्रैफिक चौक से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह युवक शराब पीकर सड़क पर हंगामा कर रहा था। आने-जाने वाले रिक्शा चालकों से भी लड़ाई-झगड़ा और रोड पर नौटंकी करता नजर आ रहा था। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो शराबी युवक पुलिस के सामने ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया जो कि घंटे भर तक चला। वह पुलिस के सामने ही एक रिक्शा चालक से भी उलझ गया। जबकि पुलिस ने शराबी युवक को ट्रैफिक चौक से किसी तरह से गिरफ्तार किया और उसे मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाई। इसके बाद शराबी युवक ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *