Bihar News : शराब जांच में दो लोगों को पकड़ने पर भड़के लोग, पथराव के जवाब में आबकारी टीम ने की फायरिंग

[ad_1]

Bihar News: two arrested in liquor ban in bihar, Excise team fired in response to stone pelting for releaving

लोगों के पीछे दौड़ती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

Liquor Ban in Bihar : बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब पर रोक नहीं लग रही है। इसके नाम पर हिंसक वारदातें बढ़ गई हैं। रविवार की रात दो शराबियों को पकड़ने के चक्कर में झड़प ऐसी हुई कि रोड़ेबाजी-पथराव के जवाब में आबकारी टीम ने कई राउंड फायरिंग कर दी।

इस बात पर भडके ग्रामीण 

मामला बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव की है जहां रविवार को एक्साइज विभाग की पुलिस करीब साढ़े 9 बजे शाम में एक ताड़ीखाना में छापेमारी करने पंहुची। इस दौरान उसने भगवानपुर गांव के गोबिंद कुमार चौधरी और अनिरुद्ध को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति को एक्साइज विभाग ने ताड़ीखाना से पकड़ा जबकि दूसरे व्यक्ति को किसी के शादी के मटकोरा से पकड़ लिया। इन दोनों को एक्साइज विभाग की पुलिस के द्वारा पकड़ने पर स्थानीय ग्रामीण भड़क गये और बांस और ईट पत्थर फेंक कर पुलिस को खदेड़ने लगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *