[ad_1]

                        गया
                                    – फोटो : अमर उजाला डिजिटल 
                    
विस्तार
                                
गया में शराब माफिया हवाई फायरिंग कर दो शराब तस्करों को छुड़ा कर ले भागे। शराब माफियाओं के हमले में एक सशस्त्र बल का जवान घायल हो गया। घटना डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा ओपी थाना के मौलानगर गम्हरिया टांड़ के पास की है।
शराब माफिया तस्करों को ले भागे
घटना के संबंध में एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट शिवराम कृष्णा ने बताया कि उनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा था। सर्च अभियान के दौरान मौलानगर गम्हरिया टाड़ के पास दो बाइक पर सवार चार युवक आ रहे थे। उनके नजदीक आते ही जवानों ने बाइक सवार को रोका और उनकी तलाशी करने लगे। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवक अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों को सशस्त्र बल के जवानों ने पकड़ लिया। पकड़े गये दोनों युवक चोर-चोर का हल्ला कर आसपास के ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया।
[ad_2]
Source link