[ad_1]

शरारती तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब व संत रविदास की प्रतिमा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के कोनार गांव में शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा बाबा संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित पासवान ने बताया कि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो भीम आर्मी रोहतास में बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं स्थानीय युवक ने बताया कि रोहतास जिला के शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा संत शिरोमणि रविदास के मूर्ति को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। जहां सुबह देखते ही लोग आग बबूला हो गए और कोनार गांव के पास सड़क जाम कर दिया।
भारी पुलिस बल तैनात
बताया गया कि बुधवार की देर रात में ही एक ही समुदाय के दो लोगों में जमकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर कोनार गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है। वहीं प्रदर्शनकारी दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
[ad_2]
Source link