[ad_1]

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जेल में रहते हुए चुनाव को प्रभावित करने की हैसियत रखने वाले 11 कुख्यात बदमाशों पर गुंडा एक्ट (सीसीए-12) के तहत जिला बदर करने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा है। जिसकी समपुष्टी के लिए हाईकोर्ट भेजा जाएगा। इसके साथ ही जिला पुलिस प्रशासन जेल से बाहर रहने वाले 215 बदमाशों पर भी गुंडा एक्ट (सीसीए-3) के तहत थाना बदर करने के लिए प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है।
दोनों मामले में डीएम के आदेश के बाद प्रस्ताव को हाईकोर्ट भेजा जाएगा। हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के साथ इन बदमाशों पर जिला व थाना बदर की कार्रवाई की जाएगी। एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि चुनाव को देखते हुए अबतक शांति फैलाने के शक पर 8332 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है। वहीं 4513 लोगों से बांड भरवाया गया है।
11 बाहुबलियों के लाइसेंस किए गए रद्द
एएसपी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अबतक 1206 लाइसेंस का सत्यापन किया गया है। साथ ही चुनाव के दौरान शांति को भंग करने के शक पर 11 बहुबलियों के लाइसेंस को रद्द किया गया है। इसके साथ ही दियारा क्षेत्रों में गश्ती के लिए 6 मोटर बोट और दो सेक्शन धुड़सवार पुलिस की भी व्यवस्था गश्ती के लिए की गई है। ताकि दियारे में विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो।
इन बदमाशों को किया गया जिला बदर
ताजपुर के मो. महबूब, गणेशी सहनी, मुसरीघरारी के मुरारी कुमार झा, प्रभात कुमार, बिट्टू चौधरी, मथुरापुर के सुनील राय, हथौड़ी के प्रकाश गौरव, चकमहेसी के प्रवीण सहनी, निजर कुमार, मो. अहमद, पटोरी के मनीष कुमार पांडेय, सिंघिया का अशोक कुमार गुप्ता, शशिकांमत मुखिया, खानपुर अंशु यादव, भिभिषण महतो, कुंदन कुमार बंगरा का लाल बाबू महतो, मुफस्सिल का संजीव कुमार, हलई का बैजनाथ सहनी, श्रवण पंडित, जीवन सिंह व अमन राज शामिल है, जिन्हें जिला बदर कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link