Bihar News: शादी के 48 दिन बाद पति ने बाइक के लिए की पत्नी की हत्या, सबूत छिपाने के लिए बगीचे में शव फेंका

[ad_1]

Husband killed his wife for a bike 48 days after marriage in Bettiah, doary death

आरोपी पति और मृतका प्रतिमा कुमारी
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


बिहार के बेतिया में एक नवविवाहिता की बाइक के लिए उसके पति ने शादी के 48 दिन बाद गला दबाकर हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने की नीयत से गांव से कुछ दूरी पर एक बगीचे में ले जाकर शव फेंक दिया। घटना जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के उत्तरी पटजिरवा पंचायत के कोलवाघाट वार्ड नंबर एक की है। वहीं, शनिवार देर शाम नवविवाहिता की मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद थाना क्षेत्र के नीमुईया कुंड के पास गोपाल जी के बगीचे से नवविवाहिता का शव बरामद किया है।

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव किया गायब

मृतका की मां ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए अपनी बेटी की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार दोपहर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। उसके बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई। वहीं, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं।

मृतका की मां मीना देवी ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रतिमा कुमारी की शादी विगत छह मई को श्रीनगर थाना क्षेत्र के कोलवाघाट वार्ड नंबर एक निवासी लखन मुखिया से हिंदू रीति-रिवाज से की थी।

शादी के बाद से और दहेज की कर रहे थे मांग

मीना ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी में अपनी सामर्थ्य अनुसार दान दहेज और बाइक दी थी। लेकिन मेरे घर से दामाद की बाइक चोरी हो गई थी। उसके बाद वह फिर से दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। इसी बीच शनिवार शाम सूचना मिली कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। सूचना पर वह अपनी बेटी की ससुराल आई तो यहां कोई नहीं था। उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ससुर से कर रही पूछताछ

श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि नवविवाहिता के भाई शैलेश कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर बताया है कि उसकी बहन की हत्या ससुराल वालों ने मोटरसाइकिल के लिए कर दी है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में मृतका के पति लखन मुखिया, ससुर धीरेंद्र मुखिया, बच्चा मुखिया, करण मुखिया और कांति देवी सहित आठ लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मृतका के ससुर धीरेंद्र मुखिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *