Bihar News: शादी में डीजे पर नाच रहे डांसर की हर्ष फायरिंग में मौत, मुंह में लगी गोली

[ad_1]

Bihar News Dancer dancing on DJ in marriage dies in Harsh firing Supaul

डीजे पर नाच रहे नर्तकी और युवक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सुपौल में मरौना थाना क्षेत्र के गनौरा पंचायत स्थित मंगासिहौल गांव में बुधवार रात महेश यादव के पुत्र की शादी में डीजे पर नाच रहे डांसर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। युवक हाथ में कट्टा लिए डांस करते हुए दिख रहा था। हर्ष फायरिंग के दौरान डांसर के मुंह में गोली मार दी, शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया, तीन मई को गनौरा पंचायत के मंगासिहौल गांव निवासी महेश यादव के पुत्र की शादी थी। बारात जाने के दौरान डीजे की धुन पर युवक हाथ में कट्टा लिए डांस कर रहे थे। इसी दौरान डांसर सुभाष सदा (22) जो कि डीजे ट्रॉली पर डांस कर रहा था, नीचे डांस कर रहे युवक ने फायरिंग कर दिया। गोली सीधे डांसर के मुंह में जा लगी, जिससे मौके पर ही डांसर की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि महेश यादव के पुत्र की शादी बीते रात थी। जो बारात मंगासिहौल से परसौनी गांव जा रहा था। इसी दौरान ये घटना घटित हुई। मृत डांसर सुभाष सदा तीरयाही गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जो शादी सहित अन्य कार्यक्रमों में अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए डांस किया करता था।

इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मरौना थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगासिहौल गांव में शादी समारोह के दौरान डांसर सुभाष सदा को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया, जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *