[ad_1]

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया जिले में एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक पर नाबालिक छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आने के बाद गया पुलिस ने थाने में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक परैया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी सरकारी विद्यालय पढ़ने गई थी। लंच के दौरान सरकारी स्कूल के शिक्षक सुभाष मांझी की नजर छात्रा पर पड़ी। उस दौरान आरोपी शिक्षक ने गलत नियत से छात्रा को डरा-धमका कर स्कूल के छत पर ले गया और जबरदस्ती छेड़छाड़ किया। किसी तरह छात्रा आरोपी शिक्षक के चंगुल से भाग कर क्लास रुम में चली गई।
गांव में लगी पंचायत, सुनाई यह सजा
पीड़ित छात्रा ने शिक्षक द्वारा किए गए छेड़छाड़ की घटना को परिजनों को बताया। इस बात की भनक परिजनों के साथ-साथ गांव के लोगों को भी पता चल गया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ गांव में पंचायत बैठाई गई। पंचायत में लोगों ने शिक्षक को माफी मागंने की सजा सुनायी। लेकिन आरोपी शिक्षक सुभाष मांझी पंचायत के फैसले को नहीं माना।
पीड़ित के चाचा के कराया थाने में एफआईआर
हालांकि पंचायत के फैसले को आरोपी शिक्षक ने नहीं माना तो पीड़ित छात्रा के चाचा ने परैया थाना में छेड़छाड़ का शिकायत दर्ज कराया। पीड़ित के शिकायत पर थाने में आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के एफआईआर दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुभाष मांझी को परैया बाजार में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी शिक्षक सुभाष मांझी से जब पुलिस पुछताछ की गई तो उसने छेड़छाड़ की बात स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि स्कूल के छत पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है।
[ad_2]
Source link