Bihar News: संदिग्ध हालत में मासूम की मौत; आरएमपी डॉक्टर पर नशे की हालत में इंजेक्शन का ओवरडोज देने का आरोप

[ad_1]

Child died in suspicious condition in Nalanda; Intoxicated RMP doctor accused of giving overdose of injection

बच्चे की मौत के बाद शोक में डूबे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में गलत इलाज के कारण बीती रात एक मासूम की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि आएमपी डॉक्टर ने नशे की हालत में इंजेक्शन का ओवरडोज दे दिया। उस वजह से बच्चे की जान चली गई। मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र के कैला गांव का है। मृतक की पहचान कैला गांव निवासी कारू पासवान का बेटा रजनीकांत (6) के रूप में हुई है। परिजन दोपहर के बाद शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे। इसके पहले परिजनों द्वारा थाने में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रजनीकांत स्कूल से पढ़ाई कर घर लौटकर आया। इसके बाद उसे तेज बुखार आ गया। परिजन उसे इलाज के लिए गांव के ही आरएमपी डॉक्टर सुमंत के पास ले गए। जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि आरएमपी डॉक्टर नशे की हालत में था। जब उसे उन लोगों के द्वारा दवा देने की बात कही गई। इसपर उसने इंजेक्शन के जरिए जल्द ठीक होने की सलाह दी। बच्चे को जैसे ही इंजेक्शन लगा, थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।परिजनों ने कहा कि इंजेक्शन का ओवरडोज दिए जाने की वजह से बच्चे ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरएमपी डॉक्टर क्लिनिक छोड़ गांव से फरार हो गया।

नगरनौसा थाना अध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों के द्वारा आरएमपी डॉक्टर के खिलाफ आवेदन दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *