[ad_1]

                        मृतका गिरिजा देवी
                                    – फोटो : फाइल फोटो 
                    
विस्तार
                                
बिहार के नालंदा में बुधवार को एक महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला राजगीर थाना क्षेत्र के गांधी टोला का है। मृतका की पहचान दिवंगत पप्पू पासवान की पत्नी गिरिजा देवी (45) के रूप में की गई है।
मृतका के परिजन ने बताया कि पिछले चार सालों से गिरिजा देवी राजगीर में रहकर नालंदा विश्वविद्यालय, निर्माणाधीन स्टेडियम और आसपास के घर में खाना बनाने का काम करती थी। बुधवार को उन्हें पुलिस द्वारा सूचना मिली कि गिरिजा देवी का शव गांधी टोला स्थित खंडहरनुमा घर के पास से बरामद किया गया है।

परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि गिरिजा देवी की हत्या कर उसके शव को गांधी टोला में लाकर फेंक दिया गया है। जबकि जिस जगह से शव मिला है, वहां से वह दूसरी गली में रहती थीं। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि बड़ा बेटा बेंगलुरु में रहकर काम करता है। छोटा बेटा और छोटी बेटी परिवार के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं, मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
राजगीर थाना अध्यक्ष चंद्रभानु ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link