Bihar News: संवैधानिक पद पर होने के बाद भी ईडी की कर रहे हैं अवहेलना, केजरीवाल पर बोले गिरिराज सिंह

[ad_1]

MP Giriraj Singh angry at Arvind Kejriwal

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय पहुंचे भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल अर्बन नक्सल जैसे लोग हैं और एक संवैधानिक पद पर होते हुए भी उन्होंने ईडी जैसी सरकारी संस्था की अवहेलना की है। लगातार नौ बार सम्मन मिलने के बाद भी उन्होंने ईडी को तरजीह नहीं दिया और ईडी का सामना करना मुनासिब नहीं समझा है।

जबकि पूर्व में अगर कोई भाजपा के नेता पर भी कोई आरोप लगा तो भाजपा नेताओं ने ईडी के समक्ष जाकर अपना पक्ष रखा है। वहीं एक बार फिर उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आज तेजस्वी यादव बिहार में नौकरी बांटने का ढिंढोरा पीट रहे हैं, जबकि उन्हें सोचना चाहिए कि जिस विभाग के वह मंत्री थे, उसमें उन्होंने कितनी नौकरियां दी। यह जनता के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। जहां तक इंडी गठबंधन की बात है तो यह सिर्फ फोटो सेशन का काम चलेगा और पटना से लेकर मुंबई तक इसका समापन होगा। देश की जनता नरेंद्र मोदी को पहले ही अपना प्रधानमंत्री मान चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा।

भ्रष्टाचार और आरोपों से युक्त व्यक्तियों का गठबंधन

इंडी गठबंधन के संबंध में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवारवाद, भ्रष्टाचार और आरोपों से युक्त व्यक्तियों का एक गठबंधन है जो सिर्फ स्वार्थ के आधार पर टिका हुआ है । गौरतलब है कि देश में आचार संहिता लगने के बाद अपनी एकदिवसीय दौरे पर गिरिराज सिंह आज बेगूसराय पहुंचे हैं जहां उन्होंने पत्रकारों के समक्ष यह बातें रखी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *