[ad_1]

                        मृतक धीरेंद्र प्रसाद और अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बिहार के नालंदा में शनिवार की रात एक अधेड़ व्यक्ति का संदिग्ध हालत में सड़क किनारे से शव बरामद किया गया है। मामला छबीलापुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास का है। मृतक की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के बेलदार बीघा गांव निवासी राम प्रसाद के बेटे धीरेंद्र प्रसाद (55) के रूप में की गई है। रविवार की सुबह परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।
परिजन तरुण कुमार ने बताया कि छबीलापुर थाना क्षेत्र के प्रगति पेट्रोल पंप पर धीरेंद्र प्रसाद ड्यूटी करते थे। वह हर दिन की तरह शाम 6:30 बजे पेट्रोल पंप पर जाने के लिए निकले। थोड़ी देर बाद पेट्रोल पंप के कर्मियों ने बताया कि उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया। घटनास्थल पर गए तो देखा कि शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। शव पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पर पड़ा हुआ था। पेट्रोल पंप पर कोई स्टाफ भी नहीं था। शव देखने से लगता है कि उनकी पीट-पीट कर हत्या की गई है। धीरेंद्र पिछले आठ सालों से लोदीपुर के पास प्रगति पेट्रोल पंप पर नाइट गार्ड का काम करते थे। वहीं, इस घटना के बाद से परिजन शोक में डूब गए हैं। धीरेंद्र प्रसाद के तीन बेटे हैं।
छबीलापुर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों का कहना है कि अज्ञात बदमाशों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टया घटनास्थल पर देखने से लगता है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। परिजनों के द्वारा जो भी आवेदन मिलेगा, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
[ad_2]
Source link